दिल्ली पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बांग्लादेशी मूल के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करके कई मामलो को सुलझाने का दावा किया है. STF के मुताबिक माणिक और आलमगीर नाम के इन दोनों बदमाशों पर देश के कई राज्यों में डकैती, हत्या और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. इन दोनों को पुलिस ने सराय काले खान बस अड्डा इलाके से गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए. माणिक साल 2005 में तिहाड़ जेल के कोर्ट परिसर से फरार हो गया था. माना जाता है कि इनके गैंग ने देश भर के कई राज्यों में चोरी और डकैती की करीब 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था.
The Special Task Force (STF) of Crime Branch arrested two dacoits from Sarai Kale Khan area of the national capital. The two arrested men have been identified as Alamgir (33) and Manik (35) who are Bangladeshis and were involved in dacoity cum murder case of Hubballi, Karnataka. Reportedly over 100 cases of theft and murder have been registered against them. Watch PCR for details.