आपकी बाइक चोरी की हो,....आपके पास कोई द्स्तावेज ना हो.....यहां तक की आरसी और इंश्योरेंस भी ना हो...आप बिना हेलमेट जा रहे हों ... इससे नोएडा पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता. बस आपको जेब ढीली करनी होगी. दो सौ रुपए देने होंगे. इसके बाद आप बेधड़क बिना दस्तावेज वाली बाइक चला सकते हैं. यकीन नहीं आता तो देखिए ये स्टिंग क्लिप जिसमें नोएडा का एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत वसूली कर रहा है.