scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल निकले नामांकन दाखिल करने, पहले वाल्मीकि मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद

केजरीवाल निकले नामांकन दाखिल करने, पहले वाल्मीकि मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly elections) 2020  के लिए नामांकन का दौर जारी है.  मुख्यमंत्री केजरीवाल(Arvind Kejriwal) समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई हैवीवेट नेता भी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का रोड शो वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुआ, जो कनॉट प्लेस होते हुए गोल डाक खाना तक जाएगा. इसके बाद एसडीएम दफ्तर में मुख्यमंत्री केजरीवाल पर्चा भरेंगे.

AAP chief Arvind Kejriwal on Tuesday went to Valmiki temple before filing his nomination papers for Delhi Assembly elections. He will go on a road show from the temple.

Advertisement
Advertisement