पीसीआर के खास पेशकश में देखें कि कैसे राम रहीम अपनी प्राइवेट आर्मी मेंटेन करता था. जो राम रहीम के लिए किसी को भी मारने-मरने पर उतारू रहते थे. जिन्होंने राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में उत्पात मचाया. देखें कि कैसे मधु विहार में एक रात में ही 13 लाख एक प्लैट से चोरी कर लिए गए. बेगमपुर में पुलिस को मिली अपहरण की शिकायत. देखें पूरा कार्यक्रम...