scorecardresearch
 
Advertisement

खुद को PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताने वाला पुल्कित महाराज गिरफ्तार

खुद को PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताने वाला पुल्कित महाराज गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कत्थक डांसर पुल्कित महाराज को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री मोदी का अध्यामिक गुरू बताता था. उसके पास के कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुल्कित महाराज साहिबाबाद में डांस एकेडमी चलाता है. पुलिस के मुताबिक पुल्कित महाराज कुछ जगहों पर खुद को मिनिस्ट्री का बड़ा अधिकारी बताकर सरकारी सुविधाएं लेता था. सीतापुर इलाके से इस बारे में भी शिकायत मिली थी. पुलिस ने शिकायत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया और पांच दिनों की रिमांड पर रखा है.

Pulkit Maharaj Who Claimed To Be PM Modi Spiritual Guru Arrested After PMO Complaint

Advertisement
Advertisement