दिल्ली के अलीपुर इलाके में दो सगी बहनों 21 वर्षीय रुकसाना और 19 वर्षीय नबीला की लाशें एक नाले से बरामद हुई हैं. दोनों 19 सितंबर से लापता थीं. उनकी मां के मुताबिक रुकसाना ने दो साल पहले एक दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम विवाह किया था, लेकिन वो शादी के बाद से ही उसे तंग करने लगा. यहां तक कि रुकसाना की बेटी को भी बेचने की कोशिश कर रहा था. परिवार को पूरा शक है कि दामाद ने ही दोनों की हत्या की है.
Two real sisters dead bodies recovered from a drain of Alipur area of Delhi.