राजौरी गार्डने के एक पब में रविवार रात नशे में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मारपीट की गई... मारपीट में एक शख्स के सिर से निकला खून...दिल्ली के प्रीत विहार में मामूली बात पर मर्डर..ढाबा मालिक ने करछी घोंप कर युवक को उतारा मौत के घाट. खाने में कम मिर्ची डालने को लेकर मृतक और ढाबा मालिक में हुई थी कहासुनी...युवक से साथी को भी किया घायल. वारदात के बाद पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला...तीन आरोपी गिरफ्तार.