scorecardresearch
 

फाइटर जेट पर फाइट क्यों? तेजस को लेकर HAL पर क्यों दोबारा भड़के वायुसेना चीफ एपी सिंह

तेजस Mk-1A जेट्स की डिलीवरी में देरी से वायुसेना चिंतित है. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने HAL पर नाराजगी जताई है. GE के F404 इंजन और सर्टिफिकेशन में देरी इसका कारण है. HAL ने 2025 से डिलीवरी शुरू करने और 2028 तक 83 जेट्स देने का वादा किया. नई प्रोडक्शन लाइन और निजी कंपनियों की मदद से प्रोजेक्ट तेज होगा.

Advertisement
X
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, 'एयरो इंडिया 2025' से पहले येलहंका वायुसेना स्टेशन पर तेजस विमान में उड़ान भरने के बाद. (फाइल फोटोः PTI/IAF)
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, 'एयरो इंडिया 2025' से पहले येलहंका वायुसेना स्टेशन पर तेजस विमान में उड़ान भरने के बाद. (फाइल फोटोः PTI/IAF)

भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk-1A की डिलीवरी में देरी ने चिंता बढ़ा दी है. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने दूसरी बार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि समय पर डिलीवरी न होना एक बड़ी समस्या है. आइए, इस देरी के कारण, मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजनाओं को समझें. 

तेजस Mk-1A में देरी का मामला

तेजस Mk-1A एक उन्नत स्वदेशी फाइटर जेट है. जो पुराने MiG-21, MiG-27 और जगुआर विमानों की जगह लेगा. फरवरी 2021 में, वायुसेना ने HAL के साथ 48000 करोड़ रुपये का करार किया. जिसमें 83 तेजस Mk-1A जेट्स की डिलीवरी होनी थी. पहला जेट 31 मार्च 2024 तक मिलना था, लेकिन यह समय सीमा टल गई. अब HAL ने वादा किया है कि नवंबर 2024 से डिलीवरी शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: 5th जेनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट अभी दुनिया के सिर्फ तीन ही देशों में है, भारत इन दो वैरिएंट्स पर करने जा रहा काम

Why the delay in Tejas jet IAF Chief AP singh

वायुसेना प्रमुख ने 29 मई 2025 को CII बिजनेस समिट में कहा कि समय सीमा एक बड़ा मुद्दा है. उद्योग को वही वादे करने चाहिए जो वो पूरा कर सके. इससे पहले, फरवरी 2025 में एयरो इंडिया शो में उन्होंने HAL पर "भरोसा न होने" की बात कही थी. उन्होंने कहा कि हम मिशन मोड में काम नहीं कर रहे. HAL हमारी अपनी कंपनी है, लेकिन 'हो जाएगा' वाला रवैया ठीक नहीं. 

Advertisement

देरी के कारण

इंजन की कमी... अमेरिकी कंपनी GE Aerospace को 99 F404-IN20 इंजन देने थे, लेकिन आपूर्ति में दो साल की देरी हुई. इसका कारण कोविड महामारी के बाद सप्लाई चेन की समस्याएं और दक्षिण कोरियाई कंपनी से पुर्जों की कमी थी. मार्च 2025 में पहला इंजन HAL को मिला और 12 इंजन इस साल मिलने की उम्मीद है.

तकनीकी देरी... नए सिस्टम जैसे EL/M-2052 और उत्तम AESA रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और सॉफ्टवेयर अपडेट की सर्टिफिकेशन में देरी हुई. जनवरी 2025 में Astra मिसाइल और रडार के टेस्ट शुरू हुए.

यह भी पढ़ें: क्यों 5th जेनरेशन फाइटर जेट्स की जरूरत है इंडियन फोर्सेज को? मौजूदा जेट से कितना पावरफुल होगा

उत्पादन की चुनौतियां... HAL की बेंगलुरु और नासिक फैसिलिटी में उत्पादन धीमा रहा. हालांकि, नासिक में नई प्रोडक्शन लाइन शुरू की गई है, जिससे सालाना 16-24 जेट्स बनाने की क्षमता होगी.

वायुसेना की चिंता... वायुसेना के पास अभी 31 स्क्वाड्रन हैं, जबकि 42 की जरूरत है. पुराने MiG-21, MiG-27 और जगुआर विमान रिटायर हो रहे हैं, जिससे युद्धक क्षमता पर असर पड़ रहा है. तेजस Mk-1A की देरी से यह कमी और बढ़ सकती है. 2025 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद वायुसेना को मजबूत बेड़े की जरूरत और बढ़ गई.

Advertisement

Why the delay in Tejas jet IAF Chief AP singh

HAL का जवाब और योजनाएं

HAL के चेयरमैन डी.के. सुनील ने कहा कि हमने तकनीकी समस्याएं सुलझा ली हैं. इंजन मिलने के बाद डिलीवरी तेज होगी. HAL ने वादा किया है...

  • 2025 में डिलीवरी: इस साल के अंत तक 12 तेजस Mk-1A जेट्स दिए जाएंगे.
  • 83 जेट्स का करार: 2028 तक 83 जेट्स की डिलीवरी पूरी होगी.
  • नई प्रोडक्शन लाइन: बेंगलुरु और नासिक में तीन प्रोडक्शन लाइन से सालाना 24 जेट्स बनाए जाएंगे.
  • निजी कंपनियों की भागीदारी: Alpha Tocol जैसी निजी कंपनियां फ्यूजलेज सप्लाई कर रही हैं.

GE Aerospace की भूमिका

GE Aerospace ने मार्च 2025 में पहला F404-IN20 इंजन HAL को दिया. कंपनी ने कहा कि सप्लाई चेन की समस्याएं सुलझ गई हैं. 2025 में 12 इंजन मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा में इस मुद्दे को उठाया था.

यह भी पढ़ें: LCA MK2 की पहली उड़ान 2026 में, मास प्रोडक्शन 2029 से... 2035 में मिलेगा AMCA

Why the delay in Tejas jet IAF Chief AP singh

भविष्य की योजनाएं

  • 97 और जेट्स का ऑर्डर: वायुसेना 67,000 करोड़ रुपये में 97 और Mk-1A जेट्स ऑर्डर करने की योजना बना रही है. यह 2031 तक पूरा होगा.
  • तेजस Mk-2: यह ज्यादा शक्तिशाली GE-F414 इंजन के साथ आएगा, जिसका पहला उड़ान टेस्ट 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में होगा.
  • AMCA प्रोजेक्ट: 5वीं पीढ़ी का AMCA जेट भी बन रहा है, लेकिन इसकी डिलीवरी में भी देरी की आशंका है.

रक्षा मंत्रालय की पहल

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने देरी को कम करने के लिए एक पाँच सदस्यीय समिति बनाई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने की. इस समिति ने निजी कंपनियों को शामिल करने और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए.

Why the delay in Tejas jet IAF Chief AP singh

तेजस Mk-1A की खासियत

  • उन्नत तकनीक: इसमें उत्तम AESA रडार, Astra मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम है.
  • स्वदेशी हिस्सा: Mk-1A में 70% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री होगी.
  • युद्धक क्षमता: यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है.

चुनौतियां और समाधान

  • चुनौतियां: इंजन की कमी, सर्टिफिकेशन में देरी और HAL की सीमित प्रोडक्शन क्षमता.
  • समाधान: नई प्रोडक्शन लाइन, निजी कंपनियों की मदद और GE के साथ बातचीत.

तेजस Mk-1A की देरी ने वायुसेना की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन HAL और GE Aerospace ने समस्याएं सुलझाने का वादा किया है. 2025-26 से प्रोडक्शन तेज होने की उम्मीद है. यह प्रोजेक्ट भारत की आत्मनिर्भरता और वायुसेना की ताकत के लिए महत्वपूर्ण है. समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करना HAL और सरकार की जिम्मेदारी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement