scorecardresearch
 

पर्दे में रहने दो: ऑपरेशन सिंदूर के हमलों के बाद पाकिस्तान का कवर-अप ऑपरेशन

पाकिस्तान पर्दे के पीछे भारत की मिसाइलों के दिए गए घावों के छुपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट इमेजेस से सच सामने आ गया है. यह एक कवर-अप ऑपरेशन है, जो दुनिया की आंखों से नहीं बच सकता.

Advertisement
X
पाकिस्तान अपने एयरबेस पर हुए हमलों को तिरपालों से छिपा रहा है.
पाकिस्तान अपने एयरबेस पर हुए हमलों को तिरपालों से छिपा रहा है.

पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ… यह बॉलीवुड की एक मशहूर लाइन है, लेकिन अब यह पाकिस्तान की रणनीति बन गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयर बेस पर हमले किए. अब पाकिस्तान इन नुकसानों को छुपाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे की नई सैटेलाइट इमेजेस से पता चला है कि पाकिस्तान तिरपालों (टार्पॉलिन्स) का इस्तेमाल करके नुकसान को छुपा रहा है. आइए समझते हैं कि यह कैसे हो रहा है और क्यों.

यह भी पढ़ें: PAK सोच भी नहीं पाएगा भारत पर हवाई हमले का... जल्द सेना को मिलेंगे QRSAM मिसाइल के तीन रेजिमेंट

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर मई 2025 में हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों में मुरिद, जेकोबाबाद और भोलारी जैसे एयर बेस बुरी तरह से नुकसानग्रस्त हुए. लेकिन पाकिस्तान इन नुकसानों को दुनिया से छुपाने की कोशिश कर रहा है.

तिरपालों का इस्तेमाल

पाकिस्तान अब तिरपालों का इस्तेमाल करके नुकसान को ढक रहा है. ये तिरपालें इतनी अच्छी तरह से लगाई गई हैं कि वे मूल छतों से मेल खा जाती हैं, जैसे कहीं कुछ हुआ ही नहीं था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा है रूद्रम-4 हाइपरसोनिक एयर-टू-सरफेस मिसाइल, PAK-चीन का एयर डिफेंस सिस्टम हो जाएगा फेल

भोलारी एयर बेस
Pakistan Cover up operation
भोलारी एयर बेस पर, एक हैंगर की छत, जो पहले नुकसानग्रस्त थी, अब एक तरपाल से ढकी हुई है. यह तिरपाल इतनी अच्छी तरह से फिट है कि नुकसान छिप जाता है.

मुरिद बेस
Pakistan Cover up operation
मुरिद बेस पर, एक कमांड और कंट्रोल सेंटर, जो 10 मई को मारा गया था, अब हरे रंग की तिरपाल से ढका हुआ है. यह तिरपाल नुकसान को छुपाती है. शायद नीचे मरम्मत का काम चल रहा हो.

यह भी पढ़ें: रुद्रम, अस्त्र, SAAW... इंडियन नेवी के राफेल फाइटर जेट में लगेगी स्वदेशी मिसाइलों की त्रिशक्ति, खौफ में रहेगा दुश्मन

मिसाइल स्ट्राइक का सबूत
Pakistan Cover up operation
मुरिद बेस पर एक 3-मीटर चौड़ा गड्ढा है, जो एक मिसाइल स्ट्राइक का सबूत है. अब इसे एक तंबू से ढक दिया गया है, जैसे कि नुकसान को मिटा दिया जाएगा.

जेकोबाबाद का PAF बेस शेहबाज
Pakistan Cover up operation
जेकोबाबाद के PAF बेस शेहबाज पर, जहां पाकिस्तान के F-16s हैं, भी तिरपालें लगाई गई हैं. इससे पहले के फोटोज में नुकसान साफ दिखाई देता था, लेकिन अब वह छिप गया है.

पाकिस्तान की रणनीति

पाकिस्तान नुकसान को छुपाने के लिए तरपालों का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट इमेजेस से दुनिया को सबूत मिल गए हैं. पाकिस्तान भारतीय जेट्स को मार गिराने के दावे कर रहा है. अपने यहां के नुकसान को 
इग्नोर कर रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement