ऑपरेशन सिंदूर भारत की सबसे प्रभावी आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में से एक है, जिसने न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई, बल्कि पाकिस्तान को यह भी चेतावनी दी कि उसकी परमाणु धमकियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर दौरे पर कहा कि पाकिस्तान का परमाणु हथियारों को लेकर गैर-जिम्मेदार रवैया वैश्विक चिंता का विषय है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की जांच करने की मांग की. एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है.
यह भी पढ़ें: विदेशी हथियार, स्वदेशी तकनीक और PAK के अंदर तक मार... यूरोपियन थिंक टैंक ने समझाया भारत कैसे पड़ा भारी

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को शुरू हुआ, जब भारतीय वायुसेना (IAF) ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत ने इस हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ा. इस ऑपरेशन में...
यह भी पढ़ें: जंगी तैयारी में आत्मनिर्भरता की ओर भारत का बड़ा कदम, 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट पर प्लान को मिली मंजूरी
IAF ने ब्रह्मोस, स्कैल्प, और अन्य सटीक मिसाइलों का उपयोग कर पाकिस्तान के 11 प्रमुख हवाई अड्डों और आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों ने नूर खान, रफीकी, भोलारी जैसे हवाई अड्डों के रनवे, रडार और कमांड सेंटर नष्ट किए.
पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणालियां (जैसे HQ-9) और एक AEW&C विमान नष्ट हुआ, जिसने उनकी जवाबी क्षमता को कमजोर किया. 10 मई को पाकिस्तान को DGMO-स्तर की बातचीत के जरिए युद्धविराम की मांग करनी पड़ी. यह ऑपरेशन भारत की आत्मनिर्भर भारत पहल को दर्शाता है, जिसमें स्वदेशी हथियारों (जैसे ब्रह्मोस, आकाश) और रणनीति ने अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्तान का परमाणु शस्त्रागार (2023 तक)
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार हैं, जो हवाई, जमीन और समुद्री मिसाइलों में तैनात हैं. इनका विवरण इस प्रकार है...
1. हवाई हथियार (36 वारहेड्स)
मिराज III/V विमान
JF-17 विमान
वारहेड: राद-II क्रूज मिसाइल (संख्या अनिश्चित)
नोट: मार्च 2023 में JF-17 के साथ राद-I मिसाइल की तस्वीर देखी गई, जो परमाणु क्षमता का संकेत देती है, लेकिन पुष्टि नहीं.

2. जमीन आधारित हथियार (126 वारहेड्स)
3. समुद्री हथियार
बाबर-3 SLCM (हत्फ-7): 450 किमी, 5-12 kt, अनुमानित 8 वारहेड्स
नोट: 2017 में पहली बार टेस्ट किया गया, अभी पूरी तरह तैनात नहीं.

अन्य जानकारी
भारत की रणनीति और जवाब
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को भी खारिज किया...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु हथियारों का गैर-जिम्मेदार इस्तेमाल वैश्विक शांति के लिए खतरा है. IAEA को इसकी जांच करनी चाहिए. भारत ने अपनी नो फर्स्ट यूज नीति को दोहराया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परमाणु हमले का जवाब बड़े पैमाने पर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: PAK-चीन में मचेगी खलबली... DRDO करने जा रहा है सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग
वैश्विक चिंता
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपने परमाणु शस्त्रागार को बढ़ाने की योजना बना रहा है, जो क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा है. पाकिस्तान की कम दूरी की नस्र मिसाइल (60-70 किमी) युद्धक्षेत्र में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना को दर्शाती है, जो खतरनाक रणनीति है. इसके अलावा, पाकिस्तान के F-16 विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हो सकते हैं, हालांकि यह मिराज विमानों तक सीमित माना जाता है.