पाकिस्तानी नौसेना ने अपने बनाए जहाज से एक नई मिसाइल छोड़ी और वह बिल्कुल सही निशाने पर लगी. इस मिसाइल का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन यह एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल है – यानी दुश्मन के युद्धपोत को समुद्र में ही डुबोने वाली मिसाइल.
पाकिस्तान की मिलिट्री की प्रेस विंग ISPR ने कहा – यह टेस्ट हमारी नौसेना को और मजबूत बनाएगा.
यह भी पढ़ें: US मिसाइल डिफेंस सिस्टम, बंपर डिफेंस बजट... चीन से भिड़ने को ऐसे तैयार हो रहा ताइवान
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आर्मी चीफ और नेवी चीफ सबने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को मुबारकबाद दी. सबने कहा – यह पाकिस्तान की ताकत का नया सबूत है.
मई 2025 में भारत के साथ तनाव के बाद से पाकिस्तान लगातार नई मिसाइलें दिखा रहा है. सितंबर 2025 में आर्मी ने फतह-4 क्रूज मिसाइल टेस्ट की थी. उसकी रेंज 750 किलोमीटर है. वह जमीन से छोड़ी जाती है. अब जहाज से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल भी तैयार हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार के बारूद से दहलेगा पाकिस्तान, बनेंगे तोप के गोले... जान लीजिए डिफेंस कॉरिडोर का पूरा प्लान
अब पाकिस्तानी जहाज समुद्र में दूर तक खड़े होकर भी भारत या किसी भी दुश्मन के जहाज को एक मिनट में डुबो सकते हैं. यह मिसाइल हवा में बहुत ऊपर जाती है. फिर सीधे नीचे गोता लगाकर निशाना मारती है – इसे रोकना बहुत मुश्किल होता है. पाकिस्तान कह रहा है – हमारी नौसेना अब और ताकतवर हो गई है.
भारत पहले से ही ब्रह्मोस, निर्भय और अग्नि जैसी मिसाइलें रखता है, इसलिए दोनों तरफ हथियारों की होड़ चल रही है. लेकिन अच्छी बात यह है कि ये सिर्फ टेस्ट हैं, अभी किसी युद्ध की खबर नहीं है.