scorecardresearch
 

ईरान कर रहा परमाणु टेस्ट की तैयारी? न्यूक्लियर साइट तालेघान-2 पर फिर शुरू हुआ काम

ईरान की तालेघान-2 साइट (पारचिन कॉम्प्लेक्स) पर तेजी से नया निर्माण चल रहा है, जहां न्यूक्लियर एक्सप्लोसिव टेस्ट चैंबर जैसी संरचना दिख रही है. कुछ एक्सपर्ट के दावे कहते हैं कि आने वाले हफ्तों में पहला परमाणु बम टेस्ट होगा, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं. इज़रायल नई भूमिगत साइट्स पर हमला करने की योजना बना रहा है. तनाव बेहद बढ़ा हुआ.

Advertisement
X
ईरान ने पारचिन कॉम्प्लेक्स में न्यूक्लियर साइट का निर्माण कर लिया है, आशंका है कि यहां न्यूक्लियर टेस्ट हो सकता है. (Photo: Getty/AP)
ईरान ने पारचिन कॉम्प्लेक्स में न्यूक्लियर साइट का निर्माण कर लिया है, आशंका है कि यहां न्यूक्लियर टेस्ट हो सकता है. (Photo: Getty/AP)

ईरान और इज़रायल के बीच तनाव फिर से बहुत बढ़ गया है. नवंबर 2025 की नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि ईरान अपनी पुरानी परमाणु हथियार वाली साइट तालेघान-2 (Taleqan-2 या Taleghan-2) को तेजी से फिर से बना रहा है. यह साइट तेहरान के पास पारचिन मिलिट्री कॉम्प्लेक्स में है. विशेषज्ञों को डर है कि यहां परमाणु बम बनाने के लिए जरूरी हाई-एक्सप्लोसिव टेस्ट हो सकते हैं.

तालेघान-2 साइट क्या है? 

साल 2000 के शुरू में ईरान का गुप्त प्रोजेक्ट था – अमाद प्लान. इसका मकसद परमाणु बम बनाना था. तालेघान-2 इसी प्रोजेक्ट का मुख्य केंद्र था. यहां बम में धमाका करने वाले पार्ट्स (हाई एक्सप्लोसिव) का टेस्ट होता था. अक्टूबर 2024 में इज़रायल ने इस साइट पर बमबारी करके इसे पूरी तरह तबाह कर दिया था. अब सिर्फ 1 साल बाद ही ईरान ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया है – मई 2025 से काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: दुबई एयर शो में हुआ हादसा... HAL ने दी बड़ी सफाई, कहा – काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Iran Nuclear Test

नई तस्वीरों में क्या दिख रहा है?

अमेरिका के मशहूर थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (ISIS) ने नवंबर 2025 में रिपोर्ट दी...

  • साइट पर एक बहुत बड़ा सिलेंडर जैसा ढांचा बना है – लंबाई करीब 36 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर. 
  • यह हाई-एक्सप्लोसिव कंटेनमेंट वेसल जैसा लगता है. इसमें बहुत बड़ा धमाका करके भी बाहर कुछ नहीं निकलता – परमाणु बम के अंदरूनी टेस्ट के लिए परफेक्ट. 

ईरान ने इसे छुपाने की भी पूरी कोशिश की – ऊपर से काले कवर डालकर. आसमान से न दिखे. रिपोर्ट में साफ कहा गया है – 100% पक्का नहीं है कि यह परमाणु बम के लिए ही है, लेकिन जगह और पुराना इतिहास देखकर बहुत बड़ा शक है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ जंगी जहाज INS माहे... दुश्मन की पनडुब्बियां खोज-खोजकर मारेगा

ईरान क्या कह रहा है?

ईरान हमेशा की तरह कहता है – हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम सिर्फ बिजली और मेडिसिन के लिए है. परमाणु बम बनाना हमारे धर्म में हराम है. लेकिन दुनिया को यकीन नहीं है कि ईरान 90% तक यूरेनियम एनरिच कर चुका है – यानी बम बनाने से बस एक कदम दूर.

Iran Nuclear Test

इज़रायल क्या करने वाला है?

इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं – ईरान को कभी परमाणु बम नहीं बनाने देंगे. 2024 और 2025 में इज़रायल ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स, मिसाइल फैक्ट्री और वैज्ञानिकों पर हमले किए थे. अब तालेघान-2 फिर बन रही है तो इज़रायल फिर से हमला कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि बहुत जल्द कोई बड़ा एक्शन हो सकता है.

दुनिया क्या कह रही है?

अमेरिका, इज़रायल का पूरा साथ दे रहा है. IAEA (संयुक्त राष्ट्र की न्यूक्लियर वॉचडॉग) बार-बार कह रही है – ईरान सहयोग नहीं कर रहा, पुरानी साइट्स की जांच नहीं करने दे रहा. अभी तक ईरान ने कोई परमाणु टेस्ट करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ईरान चुपके-चुपके अपनी पुरानी परमाणु बम वाली साइट फिर से तैयार कर रहा है. दुनिया को डर है कि वह बम बनाने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है. इज़रायल फिर हमला कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement