scorecardresearch
 
Advertisement

CID: जूतों में से निकला 71 लाख रुपये का सोना, देखकर कस्‍टम वाले भी हैरान

CID: जूतों में से निकला 71 लाख रुपये का सोना, देखकर कस्‍टम वाले भी हैरान

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आज एक शख्स की चाल देखकर कस्टम विभाग के लोग चौंक गए. काबुल से दिल्ली आया ये शख्स जब चल रहा था तो उसके कदमों के चलने का अंदाज़ शक पैदा करने वाला था. कस्टम अफसरों ने जब उसके जूते देखे तो चौंक गए. इस शख्स के एक एक जूते का वजन एक किलो था. काले रंग के इन जूतों के पैतावे के नीचे काली पन्नी में लिपटा सोना के बिस्किट रखा था. पैतावा उखाड़कर सोना बाहर निकाला गया. कस्टम विभाग ने जब ये सोना तोला तो ये दो किलो 19 ग्राम निकला. इस सोने की कीमत पूरे 71 लाख रुपये आंकी गई. अब पुलिस सोना लाने वाले की तलाश कर रही है. देखें सीआईडी का ये खास एपिसोड.

Delhi custom department arrested a person grom Indira Gandhi International Airport for illegally carrying gold worth rupees 71 lakhs. Watch this episode of CID.

Advertisement
Advertisement