scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केस: वेंटिलेटर पर पीड़िता और वकील, दोनों की हालत नाजुक

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 11 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया. पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक है, दोनों वेंटिलेटर पर रखे गए हैं.

Advertisement
X
उन्नाव हादसे में क्षतिग्रस्त कार (फाइल फोटो)
उन्नाव हादसे में क्षतिग्रस्त कार (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर से गुरुवार दोपहर 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. दोनों की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. आज डॉक्टर पीड़िता को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाकर देख सकते हैं. अभी भी पीड़िता के साथ ब्लड प्रेशर की दिक्कत आ रही है.

उधर, सीबीआई की टीम ने रायबरेली पहुंच कर जांच में पाया कि पीड़िता की कार से टकराने वाला ट्रक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा था, वहीं स्विफ्ट डिजायर कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी. दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी और पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement

ventilator_080119013325.jpeg

 

दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर और ज्यादा जोरदार हुई और ट्रक का चेचिस तक टूट गया. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रक गलत दिशा में पाया गया. उन्होंने कहा, "यह जानबूझ कर भी हो सकता है या हो सकता है कि भारी बारिश के कारण यह फिसल गया हो. हम अभी जांच कर रहे हैं."

सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए. घटनास्थल के पास मौजूद दो दुकानदारों से बातचीत की. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राघवेंद्र वत्स की अगुआई में केंद्रीय जांच टीम ने घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाली फॉरेंसिक टीम से भी पूछताछ की.

Advertisement
Advertisement