scorecardresearch
 

क्रिसमस पर घूमने आए 2 साल के बच्चे की चिड़ियाघर में मौत

Toddler died in Hyderabad हैदराबाद के चिड़ियाघर में क्रिसमस की छुट्टी मनाने आए दो वर्षीय बच्चे की बैटरी चालित वाहन से टकराकर मौत हो गई है. परिवारवालों का आरोप है कि वाहन का चालक उस दौरान नशे में था.

Advertisement
X
हैदराबाद के चिड़ियाघर में बच्चे की मौत
हैदराबाद के चिड़ियाघर में बच्चे की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. हैदराबाद में मौजूद एक चिड़ियाघर में परिवार संग घूमने गए दो वर्षीय बच्चे की खेलते वक्त मौत हो गई. बच्चा जिस समय चिड़ियाघर में खेल रहा था, तभी वहां चालित एक बैटरी से चालित गाड़ी आई और उससे टक्कर में बच्चे को चोट लग गई. घायल बच्चे की अस्पताल जाते वक्त ही मौत हो गई. इस हादसे से हर कोई सकते में है.

दरअसल, क्रिसमस की छुट्टी पर मोहम्मद सिद्दिकी अपने परिवार संग हैदराबाद के नेहरू ज़ूलोजिकल पार्क घूमने पहुंचे थे. वहां पर ही उनका दो वर्षीय बच्चा मोहम्मद उमर खेल रहा था, जिस वक्त ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जिस दौरान परिवार वाले घर वापस जाने के लिए अपना सामान पैक कर रहे थे. तभी बच्चा खेलते हुए पार्क से हटकर सड़क पर जा पहुंचा और बैटरी चालित वाहन से उसकी टक्कर हो गई. इन वाहनों की इस्तेमाल चिड़ियाघर में ही पर्यटकों को लाने-ले जाने के लिए किया जाता है.

Advertisement

परिवारवालों का आरोप है कि बैटरी चलित वाहन के चालक ने उस दौरान शराब पी हुई थी, जब ये हादसा हुआ. उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. मोहम्मद सिद्दीकी का परिवार हैदराबाद के विद्यानगर का रहने वाला है.

अभी तक चिड़ियाघर के प्रशासन की तरफ से इस दुर्घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस चिड़ियाघर में कई ऐसे दर्दनाक हादसे हो चुके हैं. 2016 में ही एक 16 वर्षीय युवक की एक हादसे में यहां पर मौत हो गई थी.

इस हादसे के बाद भी चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा था कि वह पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को पुख्ता करेगा. लेकिन एक बार फिर इस हादसे से चिड़ियाघर की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement