scorecardresearch
 

मुंबईः ब्लैकमेल की धमकी देकर महिला से किया रेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मुंबई महानगर में एक महिला से गैंगरेप के केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अमजद अली ख़ान (30 वर्ष) और नूर शेख़ (42 वर्ष) के तौर पर हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • आरोपी महिला को ब्लैकमेल की देता था धमकी
  • पीड़ित महिला को पहले से जानते थे आरोपी

मुंबई महानगर में एक महिला से गैंगरेप के केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अमजद अली ख़ान (30 वर्ष) और नूर शेख़ (42 वर्ष) के तौर पर हुई है.

ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर गोवे ने कहा, ‘आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 डी और 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत चार्ज लगाए गए हैं. अभी दोनों न्यायिक हिरासत में हैं. महिला का मेडिकल परीक्षण सरकारी अस्पताल में कराया गया.’

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘25 वर्षीय पीड़ित महिला मूल रूप से महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली है. महिला एक बेटी की मां है और उसका पति से एक साल पहले तलाक हो चुका है. महिला मुंबई में अपनी बहन के घर आती-जाती रहती थी. वहीं पड़ोस में अमजद अली खान रहता था. महिला और खान में जान पहचान हो गई. दोनों कई घंटे तक बात किया करते थे. खान महिला की बहन के पति का भी जानकार था. जब भी महिला मुंबई आती तो खान से मिलती और साथ घूमने भी जाती थी.’    

Advertisement

पुलिस के दावे के मुताबिक खान ने महिला से न्यूड तस्वीरें भेजने को कहा जो उसने मोबाइल से भेज दी. इसके बाद ख़ान ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने साथ ही धमकी दी कि वो उससे आकर मिले नहीं तो वो तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देगा.

महिला ने शहर में आकर खान से मिली तो वो टैक्सी में अपने दोस्त नूर शेख़ के साथ था. दोनों महिला को ट्रॉम्बे क्षेत्र में ले गए. खान जहां काम करता था वहां महिला को एक खाली कमरे में ले गया. आरोप है कि खान और शेख ने वहां महिला का रेप किया.

पुलिस के मुताबिक दोनों ने महिला को धमका कर फिर सड़क पर छोड़ दिया. महिला ने बहन के घर जाकर उसे सब बताया. फिर दोनों ने ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराई. अगले दिन ख़ान और शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला अब सतारा लौट चुकी है.

Advertisement
Advertisement