scorecardresearch
 

गुड़गांवः पकड़े गए शौकीन चोर, महंगे लाइफस्टाइल ने बना दिया मुजरिम

गुड़गांव पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए गुनाहगार बन गए. यह चोर रहते तो दिल्ली में थे लेकिन चोरी की वारदातों को गुडगांव में अंजाम दिया करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें.

Advertisement
X
पहले घरों की रेकी करते थे ये शौकीन चोर
पहले घरों की रेकी करते थे ये शौकीन चोर

गुड़गांव पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए गुनाहगार बन गए. यह चोर रहते तो दिल्ली में थे लेकिन चोरी की वारदातों को गुडगांव में अंजाम दिया करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें.

चोरों के नाम दीपक, संदीप, विकास और रणजीत हैं. पुलिस के मुताबिक, यह लोग ज्यादातर उन घरों को अपना निशाना बनाते थे, जिनमें लोग घूमने या फिर किसी काम से बाहर गए हुए होते थे. ऐसे घरों को तलाशने के लिए यह लोग सुबह के वक्त बाकायदा रेकी करते थे. गर्मियों का मौसम और शादी का सीजन इनका पसंदीदा समय होता था.

दरअसल इस वक्त या तो लोग घरों में मौजूद नहीं होते हैं या फिर शादी से जुड़े कामों में मशगूल रहते हैं. पुलिस की मानें तो इनकी उम्र भले ही कम हो लेकिन यह लोग चंद मिनटों में घर या दुकान साफ करने में माहिर हैं. किसी भी ताले को मिनटों में खोलने में इन्हें महारत हासिल है.

Advertisement

चोरी के सामान को यह लोग आपस में बराबर बांट लेते थे. सामान बेचने के बाद इन्हें जो पैसे मिलते उससे यह लोग मौज-मस्ती करते थे. डिस्को जाना, महंगे कपड़े पहनना इन्हें काफी पसंद था. इनकी गिरफ्तारी से करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का काफी सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement