scorecardresearch
 

नदी किनारे बोरे में मिला युवती का निर्वस्त्र शव, प्रेमी पर शक

यूपी के लखीमपुर खीरी में 6 मार्च की रात को घर से लापता हुई युवती का शव नदी के किनारे एक बोरे में निर्वस्त्र बरामद हुआ है. उसका शव बुरी तरह से सड़ चुका था. मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हुई वारदात
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हुई वारदात

यूपी के लखीमपुर खीरी में 6 मार्च की रात को घर से लापता हुई युवती का शव नदी के किनारे एक बोरे में निर्वस्त्र बरामद हुआ है. उसका शव बुरी तरह से सड़ चुका था. मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली सदर के मोहल्ला शान्तिनगर निवासी झब्बूलाल की बेटी नीतू (17) छह मार्च की रात को अचानक घर से लापता हो गई थी. सुबह परिजनों को पता चला, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. नीतू के न मिलने पर परिजनों ने उसके प्रेमी आकाश से पूछा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर कर दी.

परिजनों ने आठ मार्च को कोतवाली सदर में नीतू की गुमशुदगी दर्ज कराई. सुबह पुलिस को उल्ल नदी के किनारे बोरे में शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पाकर मिश्राना चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, जहां बोरे में एक युवती का नग्न व सड़ी हालत में शव मिला. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

Advertisement

युवती का शव मिलने की सूचना पाकर लापता नीतू के परिजन शिनाख्त के लिए पीएम हाउस पहुंचे. वहां मां पुष्पा और छोटी बहन राधा ने शव की शिनाख्त नीतू के रूप में की. मृतका के परिजनों का आरोप है कि नीतू के प्रेमी आकाश ने ही उसकी हत्याकर शव को उल्ल नदी में फेंका है.

मृतका की बहन राधा ने बताया कि करीब पांच साल पहले पापा का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था. वहां अस्पताल में ही प्राइवेट नौकरी कर रहे आकाश से जान पहचान हुई थी. तब से आकाश का घर आना शुरू हो गया था. इसी दौरान आकाश ने नीतू को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था.

6-7 मार्च की रात को आकाश और नीतू की फोन पर काफी देर तक बातचीत हुई थी. इसके बाद सुबह नीतू घर से लापता मिली, तो आकाश से नीतू के बारे में पूछा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि आकाश ने ही अपने साथी के साथ मिलकर नीतू की हत्या कर दी है.

शहर कोतवाल अशोक पाण्डेय ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त हो गई है. अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुदकमा दर्ज कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement