scorecardresearch
 

यूपी: कोर्ट परिसर में वकीलों ने मां-बेटे को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी के गोला गोकरन नाथ थाना क्षेत्र में कुछ दबंग वकीलों ने एक महिला और उसके बेटे की लाठी और डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
कोर्ट परिसर में मारपीट (Photo Aajtak)
कोर्ट परिसर में मारपीट (Photo Aajtak)

  • वकीलों ने मां-बेटे की पिटाई की
  • घटाना का वीडियो हुआ वायरल

लखीमपुर खीरी के गोला गोकरन नाथ थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर कोर्ट परिसर में एक दबंग वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला और उसके बटे को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

दरअसल ये दबंग वकील शंकर लाल महिला का बहनोई है. महिला का आरोप है कि इसने धोखे से 25 बीघे जमीन अपने नाम करा ली. वो इस मामले की शिकायत तहसील परिसर में एसडीएम के पास करने आई थी. लेकिन दबंग वकील शंकर लाल ने महिला और उसके बेटे को देखा और अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

वकीलों ने मां-बेटे को जमकर पीटा

मौके पर मौजूद एक दारोगा ने मुश्किल से दबंग वकीलों से महिला और उसके बेटे को बचाया. मां और बेटे को काफी चोटें आई हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. महिला ने इस घटना की शिकायत गोला कोतवाली में लिखित रूप के कर दी है.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में एसपी लखीमपुर खीरी पूनम का कहना है कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement