scorecardresearch
 

Priest Suspicious Death: मंदिर परिसर में पुजारी की लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जताया हत्या का शक

भदोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तेजवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुरवाया इलाके में उस वक्त हुई, जब सुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. वहां जाकर उन्हें पता चला कि मंदिर के 75 वर्षीय पुजारी सीताराम अपने कमरे में मृत पड़े हैं.

Advertisement
X
पुजारी सीताराम 25 वर्षों से मंदिर में रहते थे (सांकेतिक चित्र- Meta AI)
पुजारी सीताराम 25 वर्षों से मंदिर में रहते थे (सांकेतिक चित्र- Meta AI)

Bhadohi Temple Priest Suspicious Death: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मंदिर परिसर में पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहां हनुमान मंदिर के पुजारी की लाश सोमवार को मंदिर परिसर में बने उनके कमरे में मिली. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे हत्या का मामला बताया है.

भदोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तेजवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुरवाया इलाके में उस वक्त हुई, जब सुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. वहां जाकर उन्हें पता चला कि मंदिर के 75 वर्षीय पुजारी सीताराम अपने कमरे में मृत पड़े हैं. 

एएसपी तेजवीर सिंह ने आगे इस मामले में पीटीआई को बताया कि मौका-ए-वारदात और लाश की जांच करने पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी सीताराम की हत्या की है. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुजारी सीताराम 30 साल पहले बिहार से यहां आए थे और पिछले 25 सालों से मंदिर की देखभाल कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पुजारी ने मंदिर से घंटियां और दान पेटी चोरी होने की शिकायत की थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया, उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुजारी सीताराम की लाश को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement