scorecardresearch
 

यूपी में डकैती, महाराष्ट्र में फरारी और पुलिस को चकमा... 17 साल बाद ठाणे से पकड़ा गया शातिर बदमाश

ठाणे में एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ ​​सतीश तिवारी के रूप में हुई है, जिसे ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके से पकड़ा गया और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
ठाणे क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने आरोपी को पकड़ा है (फोटो- Meta AI)
ठाणे क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने आरोपी को पकड़ा है (फोटो- Meta AI)

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (UP STF) ने महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 17 साल बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 2007 से फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी साझा की.

ठाणे में एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ ​​सतीश तिवारी के रूप में हुई है, जिसे महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके से पकड़ा गया और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारी ने बताया कि सतीश बाबूलाल गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अलमापुर गांव का निवासी है. वह उत्तरी राज्य में डकैती और लूट के दो मामलों में वांछित था. पुलिस लंबे अरसे से उसकी तलाश कर रही थी.

संबंधित अधिकारी ने आगे बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की मदद से उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और जबिश दी. तब जाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. यूपी एसटीएफ की टीम आरोपी सतीश बाबूलाल गुप्ता को अपने साथ यूपी लेकर जाएगी. इस सिलसिले में कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement