महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक लड़की के कत्ल का मामला पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है. पुलिस ने लड़की की लाश एक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दी थी. जिसे पुलिस ने वहीं से बरामद किया था. अब पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 20 टीम गठित की हैं.
नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने सोमवार को इस हत्याकांड के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उस लड़की की हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंका गया था. लड़की की उम्र 20 साल थी. अब इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि शनिवार की सुबह लड़की की लाश नवी मुंबई में उरण रेलवे स्टेशन के पास घने जंगल में झाड़ियों से बरामद की गई थी. पुलिस का मानना है कि शुक्रवार की दोपहर 3:30 से 4:30 बजे के बीच उसकी हत्या की गई थी.
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने आगे बताया कि वो लड़की नवी मुंबई के एक ऑफिस में काम करती थी. वारदात के दिन उसने हाफ डे लिया था. इस कत्ल के लिए जिम्मेदार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले का खुलासा करने के लिए 20 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस हत्या की सभी एंगल से जांच कर रही है.
इस बीच, मरने वाली लड़की के पिता ने उनकी बेटी की हत्या के लिए दूसरे समुदाय के एक युवक को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि पुलिस को उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. पीड़िता के पिता ने 2019 में उनकी बेटी को परेशान करने के आरोप में उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.