दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स ने अपने बहन के पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से उसे आग के हवाले कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि उसका जीजा उसकी बहन को बहुत परेशान करता था, इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 15 इलाके में अपने साले की हत्या करने और उसके शव को आग के हवाले करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मूल निवासी राजेश (21) के रूप में की है. उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया.
हत्या के इस संगीन मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थाने के एसएचओ अरविंद कुमार ने पीटीआई को बताया कि आरोपी राजेश ने कबूल किया है कि उसका जीजा गोरेलाल (32) उसकी बहन को परेशान करता था और उसकी बीमारी के लिए दवा भी नहीं देता था.
एसएचओ ने बताया कि मृतक गोरेलाल उर्फ हल्ला मध्य प्रदेश के छतरपुर का मूल निवासी था और यहां राजमिस्त्री का काम करता था. घटना पिछले सप्ताह गुरुवार को हुई जब राजेश अपने जीजा को सेक्टर 15 में एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया, जहां वह चौकीदार का काम करता था.
इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आगे बताया कि वे दोनों साथ में शराब पी रहे थे. जब गोरेलाल नशे में आ गया तो राजेश ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने गोरेलाल के शरीर पर तारपीन का तेल डाला और भागने से पहले उसे आग लगा दी.
एसएचओ ने बताया कि गोरेलाल का जला हुआ शव 19 जुलाई की सुबह सेक्टर 15 में एक नवनिर्मित घर के ग्राउंड फ्लोर पर गैलरी में मिला. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसने हत्या की बात कबूल कर ली है.