Gold Recovered on Chennai Airport: चेन्नई हवाई अड्डे पर कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन अलग-अलग मामलों में 1.67 करोड़ की कीमत का 2500 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया है. जिसे नियमानुसार जब्त कर लिया गया. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
चेन्नई एयर कस्टम्स की ओर से शुक्रवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि चेन्नई एयर कस्टम्स, एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 17 और 18 जून को मलेशिया और अबू धाबी से आए यात्रियों के कब्जे से विभिन्न रूपों में क्रमशः 710 ग्राम, 1,056 ग्राम और 900 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
कस्टम्स की प्रेस विज्ञप्ति में साफ तौर पर कहा गया है कि सोना बरामदगी के मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है और तीनों मामलों में आगे की जांच जारी है.