scorecardresearch
 

पिस्टल, गोला बारूद और मौत का सामान बरामद... सुरक्षा बलों ने UKNA के पदाधिकारी को पकड़ा

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी 34 साल का है. वह मणिपुर के चूड़ाचंदपुर जिले का निवासी है. वह जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य में तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल रहा है. इसी इल्जाम में उसे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
STF ने कुकी संगठन के पदाधिकारी को पकड़ा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)
STF ने कुकी संगठन के पदाधिकारी को पकड़ा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)

असम पुलिस ने मौत का सामान लेकर जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम ने की है. उधर, जिरीबाम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान पिस्टल और गोला बारूद समेत बहुत सा सामान मिला है, जो आसानी से किसी भी इंसान की जान ले सकता है. 

मणिपुर पुलिस के मुताबिक. आरोपी 34 साल का है. वह मणिपुर के चूड़ाचंदपुर जिले का निवासी है. वह जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य में तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल रहा है. इसी इल्जाम में उसे गिरफ्तार किया गया है.

मणिपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बदमाश को 13 सितंबर को गुवाहाटी के बसिस्था पुलिस स्टेशन के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया.

एक बयान के अनुसार, वह यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) का स्वयंभू वित्त सचिव है और उस पर हाल ही में एनएच-2 पर सपरमेना पुल को नष्ट करने वाले बम विस्फोट और तामेंगलोंग में आईओसीएल के काफिले पर सशस्त्र हमले सहित विभिन्न तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है.

बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस पहले से ही इस मामले के संबंध में असम पुलिस के साथ समन्वय कर रही है.

Advertisement

एक अलग घटनाक्रम में, जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में तलाशी अभियान और क्षेत्र पर नियंत्रण के दौरान सुरक्षा बलों ने एक .32 पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक वॉकी-टॉकी सेट, 16 बम और बारूद से भरा एक बैग बरामद किया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement