scorecardresearch
 

अहमदाबाद विमान हादसे से दहला देश, जानें भारत के बड़े विमान हादसों का इतिहास

विशेषज्ञों का कहना है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. एविएशन सेफ्टी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दुनिया भर में 109 विमान हादसे हुए, जिनमें से 37 टेकऑफ के दौरान थे.

Advertisement
X
 भारत में पहले कई विमान हादसे हुए हैं
भारत में पहले कई विमान हादसे हुए हैं

Major Plane Crashes in India: गुजरात के अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसा हुआ है. जहां एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171) टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे.

हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, और रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया. प्रारंभिक जांच में इंजन की तकनीकी खराबी और विमान के पिछले हिस्से के किसी वस्तु से टकराने की बात सामने आई है. हादसे में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

अहमदाबाद हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के विमान में होने की आशंका है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. अहमदाबाद हादसे ने एक बार फिर भारत में विमानन सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. एविएशन सेफ्टी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दुनिया भर में 109 विमान हादसे हुए, जिनमें से 37 टेकऑफ के दौरान थे.

Advertisement

भारत में विमान हादसों का इतिहास
भारत में विमानन का इतिहास लंबा है, लेकिन इसके साथ कुछ दुखद हादसे भी जुड़े हैं. आइए, भारत में अब तक हुए कुछ बड़े विमान हादसों पर नजर डालें, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. ये हादसे तकनीकी खराबी, मानवीय भूल, या खराब मौसम जैसे कारणों से हुए.

1972 - जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471
तारीख: 14 जून, 1972
स्थान: पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली के पास
विवरण: जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471 उस वक्त लैंड करने वाली थी. तभी वो विदेशी विमान पालम एयरपोर्ट के करीब हादसे का शिकार हो गया. उसमें सवार यात्रियों में से 82 की मौत हो गई थी और जहां विमान गिरा था, वहां मौजूद 3 नागरिक भी मारे गए थे. जापान ने इस हादसे की वजह फॉल्स ग्लाइड पाथ सिग्नल को बताया था. जबकि भारत ने लेटडाउन प्रक्रिया की अनदेखी को वजह माना था.

1973 - इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440
तारीख: 31 मई, 1973
स्थान: पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली
विवरण: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440 की वो फ्लाइट उस वक्त पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. लेकिन अचानक लैंडिंग के समय पायलट की एक छोटी से गलती बड़े हादसे में तब्दील हो गई और पालम एयरपोर्ट पर ही विमान क्रैश हो गया. विमान में सवार 65 में से 48 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Advertisement

1976 - इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171
तारीख: 12 अक्टूबर, 1976 
स्थान: बॉम्बे (मुंबई) 
विवरण: हवा में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 का इंजन अचानक फैल हो गया था. जिसकी वजह से विमान में भयानक आग लग गई थी. नतीजा ये हुआ कि इस हादसे के दौरान विमान में सवार सभी 95 यात्री मारे गए थे.
  
1978 - एयर इंडिया फ्लाइट 855
तारीख: 1 जनवरी 1978
स्थान: अरब सागर, मुंबई
विवरण: एयर इंडिया का बोइंग 747 (फ्लाइट 855) टेकऑफ के तुरंत बाद अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 213 लोगों की मौत हुई. कारण पायलट की गलती और उपकरणों की खराबी बताया गया.

1988 - अहमदाबाद में इंडियन एयरलाइंस हादसा
तारीख: 19 अक्टूबर 1988
स्थान: अहमदाबाद, गुजरात
विवरण: इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-113 टेकऑफ के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से 2 किमी दूर क्रैश हो गई. विमान में 135 लोग सवार थे, जिनमें से 133 की मौत हो गई. केवल दो लोग बचे थे.

1996 - चरखी दादरी हादसा
तारीख: 12 नवंबर 1996
स्थान: चरखी दादरी, हरियाणा
विवरण: भारत के इतिहास का सबसे भयानक विमान हादसा. सऊदी अरब एयरलाइंस और कजाकिस्तान एयरलाइंस के दो विमान हवा में टकरा गए. इस हादसे में 349 लोगों की जान गई. यह दुनिया की सबसे बड़ी मिड-एयर टक्करों में से एक है.

Advertisement

2000 - एलायंस एयर फ्लाइट 7412
तारीख: 17 जुलाई 2000
स्थान: पटना, बिहार
विवरण: एलायंस एयर की फ्लाइट CD-7412 लैंडिंग के दौरान पटना हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलट के नियंत्रण खोने के कारण हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हुई.

2010 - मंगलौर विमान हादसा
तारीख: 22 मई 2010
स्थान: मंगलौर, कर्नाटक
विवरण: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-812 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 158 लोग मारे गए. भारी बारिश और रनवे की स्थिति को कारण माना गया था.

2020 - कोझीकोड विमान हादसा
तारीख: 7 अगस्त 2020
स्थान: कोझीकोड, केरल
विवरण: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1344, जो वंदे भारत मिशन का हिस्सा थी, भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जिसमें दोनों पायलट शामिल थे.

2023 - HAL क्रैश, ग्वालियर
तारीख: जनवरी 2023
स्थान: ग्वालियर, मध्यप्रदेश
विवरण: दो फाइटर जेट्स (Sukhoi और Mirage 2000) की मिड-एयर कोलिजन यानी बीच हवा में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी. 

भारत में विमान हादसों के कारण मुख्य तौर पर इन बातों को माना जाता है-

तकनीकी खराबी
इंजन फेल होना या उपकरणों की गड़बड़ी.

Advertisement

क्या होती है मानवीय भूल
पायलट की गलती या एयर ट्रैफिक कंट्रोल की चूक को माना जाता है.  

मौसम की स्थिति
भारी बारिश, कोहरा या तेज हवाएं को माना जाता है.  

रनवे समस्याएं
रनवे पर फिसलन या तकनीकी कमियां को माना जाता है.

विमान हादसे दुखद हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि हवाई यात्रा सड़क और रेल की तुलना में सुरक्षित है. फिर भी, तकनीकी सुधार, बेहतर प्रशिक्षण और सख्त नियमों की जरूरत है. अहमदाबाद हादसे की जांच से नए सुरक्षा उपाय सामने आ सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement