scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया

पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया
  • 1/5
दिल्ली में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाला है. मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़ा और उसके कपड़े उतारकर पेड़ से बांध द‍िया. फ‍िर भीड़ के हाथ में जो आया, उससे प‍िटाई की. उसके बाद यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया गया.

पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया
  • 2/5
देश की राजधानी दिल्ली में युवक के सारे कपड़े उतारकर पेड़ से बांधकर भीड़ उसकी पिटाई कर रही है. ये वीडियो दिल्ली के आजादपुर इलाके का है लेकिन पुलिस का कहना है क‍ि उनके पास इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया
  • 3/5
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो 30 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे का है. आजादपुर बस स्टैंड के पास मॉडल टाउन के पास की यह घटना है. कपड़े उतारकर पेड़ से बांधकर पिटाई करने वाले युवक पर आरोप है क‍ि उसने बस में यात्री का मोबाइल चोरी किया है.
Advertisement
पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया
  • 4/5
आरोप है कि ये युवक अपने साथियों के साथ था. बाकी के साथी तो मौके से भाग गए, लेकिन इसको लोगों ने पकड़ लिया.
पेड़ से बांध कर क‍िया न‍िर्वस्त्र, लात-घूंसों से चोर का ब‍िगाड़ा हुल‍िया
  • 5/5
उसके बाद सड़क किनारे भीड़ ने उसे पेड़ से बांधा, कपड़े उतारकर न‍िर्वस्त्र किया, फ‍िर भीड़ में शामिल लोगों ने पिटाई कर दी. लोगों के हाथ में जो आया उससे पीटा. किसी ने डंडे से तो किसी ने बेल्ट से तो किसी ने लात, घूंसे और थप्पड़ से बुरी तरह पिटाई की.
Advertisement
Advertisement