एक सनकी ने वहशीपन का ऐसा खेल खेला कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. एक साथ तीन कत्ल कर पूरे इलाके को दहला दिया. पहले उसने एक दुकान से सेक्स बढ़ाने की दवा ली, फिर गांव के एक घर में गया. वहां पहले घर के मुखिया की हत्या की और फिर पत्नी का रेप. शोर सुनकर 10 साल की मासूम उठी तो उसके साथ भी अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में दोनों की निर्मम हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसने इस पाश्विक घटना का वीडियो अपनी भाभी को दिखाया. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है.