scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप

जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 1/6
तमिलनाडु के वेल्लोर में गैंगरेप की एक ऐसी वारदात हुई है जिसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे. दरअसल जिस पार्क में पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर एक दिन पहले ही कैंपेन चलाया था उसी पार्क में दूसरे दिन चाकू की नोंक पर तीन युवकों ने अपने प्रेमी के साथ बैठी लड़की को हवस का शिकार बना लिया. (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)
जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 2/6
वेल्लोर किले से सटे एक सार्वजनिक पार्क में तीन लोगों ने कथित तौर पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया, जहां पुलिस ने महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एक
अभियान चलाया था.
जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 3/6
पीड़ित लड़की शनिवार शाम को अपने पुरुष मित्र के साथ पार्क में गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार करने से पहले गिरोह ने लड़के के साथ मारपीट की. यह घटना रात साढ़े नौ बजे के आसपास की है.

Advertisement
जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 4/6
जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय महिला और उसका प्रेमी किले में गए थे और पार्क के सबसे अंत में खाई के पास बैठे थे. मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने  कहा कि अपराधियों ने लड़के पर चाकू से हमला करने की धमकी देते हुए उस पर झपट्टा मारा था. घटना का पता तब चला जब महिला पुलिस के पास पहुंची और गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई.
जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 5/6
इसके बाद पीड़िता का वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीवीएमसीएच), अडुक्कम्बराय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), वेल्लोर रेंज, एन कामिनी, वेल्लोर के एसपी - प्रवेश कुमार और शहर के डीएसपी एन बालकृष्णन सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की.
जिस पार्क में पुलिस का कैंपेन उसी में ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड से गैंगरेप
  • 6/6
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्धों में से एक को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य दो संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी वेल्लोर के एक निजी कपड़ा शोरूम में काम करते हैं.
Advertisement
Advertisement