scorecardresearch
 
Advertisement

Supreme Court के रिटायर्ड जस्टिस के मकान पर बमबाजी, मौके पर पहुंचीं कई थानों की फोर्स

Supreme Court के रिटायर्ड जस्टिस के मकान पर बमबाजी, मौके पर पहुंचीं कई थानों की फोर्स

प्रयागराज में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक भूषण के मकान पर बमबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर के बाहर एक के बाद एक दो बम फोड़ने के बाद बदमाश मौके से भाग गए. कर्नलगंज मोहल्ले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अशोक भूषण का पैतृक मकान है. बमबाजी की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. जज के भाई के मुताबिक तेज धमाके के साथ दो बम फोड़े गये थे. धमाके की आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. वहीं इस मामले में आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह का कहना है कि कर्नलगंज थाने में तेज रफ्तार बाइक चलाने और विस्फोटक फेंकने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और कर्नलगंज थाने की पुलिस ने बाइक और तेज आवाज वाले विस्फोटक फेंकने वाले आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Two bombs were hurled at the house of a retired SC judge's home in Prayagraj. After throwing bombs at a retired SC judge's house, the miscreants fled from the spot. After receiving the information, police forces from several police stations were rushed to the spot. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement