scorecardresearch
 
Advertisement

Badaun Double Murder: 'जावेद से पूछताछ के बाद कर द‍िया जाए एनकाउंटर', मारे गए बच्चों के पि‍ता की मांग

Badaun Double Murder: 'जावेद से पूछताछ के बाद कर द‍िया जाए एनकाउंटर', मारे गए बच्चों के पि‍ता की मांग

जावेद की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार की बेबसी और अधूरी ख्वाहिशें सामने आई हैं. बच्चों की हत्या के बाद उनके माता-पिता ने जावेद से पूछताछ की मांग की है और उसके लिए सजा की गुहार लगाई है. यूपी पुलिस ने जावेद को पकड़ा है और अब परिवार की मांग है कि पूरी घटना की जांच हो. परिवार का कहना है कि उनके बच्चों को मारने की साजिश किसने रची, इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement