गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जिस बैस में बच्चे का शव मिला था उस बैग से एक नोट भी बरामद हुआ. टिशू पेपर पर लिखे इस नोट में सूचना सेठ ने लिखा था कि चाहे जो भी हो जाए बच्चे की कस्टडी मेरे पास ही रहे.
New revelations are continuously being made in the case of murder of a four year old child in Goa. According to sources, the police also recovered a note from the bag in which the child's body was found.