सिर पर हिजाब पहनना. कम लोगों से मिलना. कम बातें करना. उस महिला की आदत में शुमार है. लेकिन इस सादगी और आम ज़िंदगी के पीछे वो एक ऐसी खतरनाक साजिश पर काम कर रही थी, जिसका खुलासा बेहद हैरान करने वाला है. आखिर क्या है शमा परवीन का सच? क्या है अलकायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट का मॉड्यूल? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.