अहमदाबाद के अजीत रेजीडेंसी में 15 बदमाशों ने सलमान खान पठान के घर पर तलवार और चाकू से हमला किया. पुलिस ने एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. रखयाल पुलिस आरोपियों के साथ घटनास्थल पर रीकंस्ट्रक्शन कर रही है. हमला करने वालों में अफवान सिद्दीकी, अशरफ पठान, जावेद इलियास खान, अमान सिद्दीकी, मोहम्मद खालिब सिद्दीकी और मोहम्मद अज़ीम सिद्दीकी शामिल हैं.