scorecardresearch
 

पति की हत्या के आरोपियों को छोड़ने की मांग... पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भेजी गई जेल

कानपुर में एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला की मांग थी कि उसके पति की हत्या के आरोपियों को पुलिस रिहा कर दे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को नीचे उतरवा कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
X
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को नीचे उतरवाया, फिर भेज दिया जेल.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को नीचे उतरवाया, फिर भेज दिया जेल.

कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर गुजैनी थानाक्षेत्र के अंबेडकर नगर स्थित पानी की टंकी पर अफसाना नाम की महिला चढ़ गई. वह अपने ही पति की हत्या के आरोपियों को छोड़ने की मांग कर रही थी. उसे नीचे उतारने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

आखिरकार महिला को मशक्कत के बाद पुलिस ने टंकी से नीचे उतारा और कागजी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. दरअसल, शकील कबाड़ का काम करता था. उसके परिवार में पत्नी अफसाना और चार बच्चे हैं. कुछ समय पहले एक दिन शकील अचानक गायब हो गया और फिर लौट कर नहीं आया. इसके बाद उसे ढूंढ़ने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई.

बैंक जाने की बात कहकर दो लोगों के साथ निकला था पति 

अफसाना का आरोप है कि गुजैनी गांव के रहने वाले दो युवकों ने पति का करीब दो लाख का लोन कराया था. 27 अप्रैल को दोनों अपने साथ बैंक ले जाने की बात कहकर पति के साथ निकले थे. इसके बाद से आज तक लौटे नहीं. दोनों युवकों से बात की, तो उन लोगों ने महिला, उसके भाई अयूब और सलाम को धमकाकर भगा दिया था.

Advertisement

इसके बाद इन्हीं दोनों के खिलाफ महिला ने 30 अप्रैल को थाने में तहरीर दी थी. जांच के दौरान शकील की बाइक बरामद हुई थी. इसके बाद 2 मई को उसका शव फतेहपुर से मिला था, जिसकी शिनाख्त उसकी पत्नी अफसाना ने की थी. 

मामले की जांच के बाद पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

पुलिस के अनुसार, अफसाना के दोनों भाइयों ने मिलकर उसके पति की हत्या की थी. यही नहीं, जहां पर शव मिला, वहां के लोगों ने भी दोनों भाइयों के मौजूद होने की पुष्टि की है. सोमवार को पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में मुकदमा बदलकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. इसी के चलते मंगलवार को महिला पानी की टंकी पर चढ़ी और अपने भाइयों की गिरफ्तारी का विरोध जताने लगी. 

महिला का आरोप- पुलिस ने आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ा  

महिला का आरोप है कि दो शख्स ने दो लाख का लोन मेरे पति की आईडी पर लिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को अंदर किया, लेकिन पैसे लेकर छोड़ दिया. इसके बाद मेरे भाइयों को 8 दिन तक बंद रखा और जेल भेज दिया. मैं चाहती हूं कि मेरे भाइयों को न्याय मिले, नहीं तो मैं जान दे दूंगी.

Advertisement

इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. उसके पति का शव मिलने के बाद की गई जांच में महिला के भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में अभी जांच चल रही है. 

Advertisement
Advertisement