उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को एक लड़की और उसके प्रेमी का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि महिला दो दिन पहले अपने विवाह स्थल से प्रेमी के साथ भाग गई थी. मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट और बाइक बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शिल्पा यादव (22) और भानु प्रताप सिंह (28) के रूप में हुई है. दोनों का शव मसौली के लालपुर गांव के बाहरी इलाके में करीब 500 मीटर दूर एक आम के बगीचे में एक ही साड़ी से लटका हुआ मिला है. शिल्पा यादव की शादी 5 मई को सफदरगंज के प्यारेपुर सरैया गांव के सुनील कुमार से होनी थी. लेकिन वो शादी नहीं करना चाहती थी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी के जश्न के दौरान द्वार पूजा की रस्म के दौरान शिल्पा अपने प्रेमी भानु प्रताप के साथ चली गई. पुलिस ने बताया कि शर्मिंदगी से बचने के लिए उसके परिवार ने भतीजी को उसकी जगह इस्तेमाल करते हुए शादी समारोह आयोजित किया. इसके बाद से दोनों काफी दबाव और तनाव में थे. यही वजह है कि उन्होंने साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी.
उन दोनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहे हैं. उन्हें अपने किए पर पछतावा है. उन्होंने लिखा है, "यदि हम साथ नहीं रह सकते, तो हमने साथ मरने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे से प्यार करते थे, इसलिए हम साथ मिलकर इसका खामियाजा भुगतेंगे. पापा, कृपया मुझे माफ कर दीजिए." इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
रामनगर की सर्किल ऑफिसर गरिमा पंत ने कहा कि पुलिस को सुबह करीब 7 बजे घटना की जानकारी दी गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या का मामला है. दोनों का आपस में प्रेम संबंध था. दोनों साथ रहना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिजनों ने शादी दूसरी जगह तय कर दी. इस मामले की जांच जारी है.