महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पूरे घटनाक्रम को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि बेटी के प्रेम संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर बहस होती रहती थी. इसी को लेकर महिला ने पति की हत्या की साजिश रच डाली.
जानकारी के अनुसार, पुणे के शिकरापुर में रहने वाली नाबालिग लड़की का शहर के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन इन दोनों का रिलेशन लड़की के पिता जॉन्सन लोबो को पसंद नहीं था. इसी को लेकर लड़की की मां ने अपनी बेटी के प्रेम में बाधा बनने वाले अपने पति की हत्या की साजिश रची और बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया.
बेटी के प्रेम संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच होती रहती थी बहस
पुलिस का कहना है कि पिता जॉन्सन ऑर उसकी पत्नी के बीच हमेशा बेटी के प्रेम संबंध को लेकर बहस होती रहती थी. इसी के चलते जॉन्सन की पत्नी ने वेब सीरीज देखकर उसकी हत्या की साजिश रची. जॉन्सन की पत्नी ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 30 मई की रात धारदार हथियार से हमला कर पति की हत्या कर दी.
हत्या के बाद शव को घर में रखा और उसे ठिकाने लगाने का मौका तलाशने लगे. इसके बाद 31 मई को लाश कार में रखी और अहमदनगर के रास्ते पर हाइवे के करीब नाले में डाल दी. इसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
लोगों ने देखी अधजली लाश तो मच गया हड़कंप
इसके बाद जब लोगों ने अधजली लाश देखी तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुट गई. ग्रामीण पुलिस ने परिसर के 230 सीसीटीवी खंगाले और वहीं से लीड मिल गई. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी सैंड्रा लोबो और उसकी बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.