उत्तर प्रदेश के बांदा मानिकपुर रेल रूट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे AC कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये के लूटे गए कीमती गहने बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लंबी दूरी की ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन कराकर उन लोगों को चिन्हित करते थे, जो किसी शादी समारोह में जा रहे होते थे. उनसे बातचीत और मेलजोल बढ़ाकर रात में उनका कीमती सामान लूटकर अगले स्टेशन में उतर जाते थे. ये लुटेरे आगरा के रहने वाले हैं.
AC कोच में रिजर्वेशन कराकर करते थे ट्रेन में लूटपाट
एसपी जीआरपी झांसी के प्रेस नोट के मुताबिक थाना जीआरपी मानिकपुर और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक पकड़े गए. इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेनों में लूट/ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी ने बताया कि वो सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन करा लेते थे, इसके बाद ट्रेन में हम ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते थे जो महिलाएं परिवार के साथ शादी समारोह में जा रही होती थीं.
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से बढ़ाते थे मेल जोल
इसके बाद अपनी सीट छोड़कर हम उन यात्रियों के पास बैठकर मेलजोल बढ़ाते थे, जिससे यात्रियों को शक न हो. फिर रात में जब वह सो जाते थे तो मौका देखकर महिला यात्रियों के बैग, मोबाइल, जेवरात लूट लेते थे और बैग से गहने, पैसे सहित कीमती सामान निकालकर खाली बैग चलती ट्रेन से फेंक देते थे. लुटे गए सामान को आपस मे बांट कर अगले प्लान की योजना बनाते थे. इनके कब्जे से 60 ग्राम से ज्यादा सोने के कीमती गहने, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है, साथ ही आईफोन और 5000 रुपये नगद बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद भेज दिया गया है.
पुलिस ने AC कोच में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया
इस मामले पर DSP ने बताया कि आरोपी मोनू के पिता संतोष द्वारा रेल टिकट करवाया जाता था. ये सभी लोग लूटे गए समान को आपस मे बांटते थे. मानिकपुर में दर्ज 5 मामलों का अनावरण किया गया. लोगों के लूट के सामान को न्यायिक प्रक्रिया के बाद सौंपा जा रहा है.