scorecardresearch
 

ओडिशा के घने जंगल में नक्सलियों और SOG के बीच मुठभेड़, मौके पर मारे गए दो माओवादी

ओडिशा के अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) देवदत्त सिंह ने कहा कि माओवादियों और ओडिशा के विशिष्ट विशेष अभियान समूह (SOG) के कर्मियों के बीच पारहेल रिजर्व जंगल में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी हुई.

Advertisement
X
SOG के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए
SOG के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

Odisha Crime News: ओडिशा के बौध जिले में गुरुवार तड़के माओवादी लाल विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जगंल में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड तक फायरिंग की गई. जिसमें कम से कम दो माओवादी मौका-ए-वारदात पर ही मारे गए.

राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) देवदत्त सिंह ने कहा कि माओवादियों और ओडिशा के विशिष्ट विशेष अभियान समूह (SOG) के कर्मियों के बीच पारहेल रिजर्व जंगल में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी हुई. यह इलाका कांतामल पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आता है. 

ADG देवदत्त सिंह ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मौका-ए-वारदात से हथियार, हथगोले और अन्य सामान के साथ माओवादियों के दो शव बरामद किए गए हैं. गुरुवार की सुबह से ही वहां ऑपरेशन जारी था.

देवदत्त सिंह ने आगे बताया कि मृत माओवादियों की पहचान सुनील और संटू के रूप में की गई है. दोनों आरोपी माओवादियों की 8वीं कंपनी से संबंधित थे. उन्होंने बताया कि सुनील छत्तीसगढ़ के सुकुमा के रहने वाले थे और संतू राज्य के बीजापुर के रहने वाले थे।

Advertisement

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि ऑपरेशन के दौरान जंगल में लगभग 40 लाल विद्रोहियों ने एसओजी कर्मियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. एसओजी की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षा कर्मियों के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement