महाराष्ट्र के मुंबई में एक शख्स ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी पर उसे झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया था. ठीक इसके बाद वो शख्स अपने घर से 'लापता' हो गया था. घरवाले उसकी तलाश में जुटे थे. पुलिस को शिकायत की गई थी. लेकिन सोमवार को करीब 15 घंटे से अधिक समय बाद वो शख्स अचानक वापस लौट आया और उसने हैरान करने वाला खुलासा किया.
मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में पीटीआई को बताया कि 25 वर्षीय शुभम ओझा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके दावा किया था कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे परेशान किया और उसके लिव-इन पार्टनर के कहने पर मामला दर्ज करके उससे पैसे ऐंठ लिए.
हाल ही में शुभम के पिता ने सोमवार तड़के घाटकोपर पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 25 वर्षीय शुभम की तलाश शुरू कर दी थी.
इससे पहले एक वीडियो में शुभम ने कहा था कि अगर उसकी मौत होती है तो इसके लिए मुंबई पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. सोमवार की रात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम सोमवार शाम को घर लौट आया.
जब उससे लापता होने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया और इसलिए वापस लौट आया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुभम द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की जाएगी. जांच की जा रही है.