scorecardresearch
 

MP: इंदौर में हाईटेक लुटेरे एक्टिव, ATM में उंगली डालकर उड़ा ले गए 2 लाख से ज्यादा रुपये

इंदौर में लुटेरों ने एटीएम हैकिंग का नया तरीका अपनाया है. हाईटेक लुटेरों ने कैश डिपॉजिट मशीन में उंगली फंसाकर लाखों की लूट की है. उन्होंने एटीएम मशीनों को भी चीट करने का तरीका निकाल लिया है.

Advertisement
X
इंदौर में एटीएम हैकिंग की वारदात (सांकेतिक तस्वीर)
इंदौर में एटीएम हैकिंग की वारदात (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मशीन एरर बताती रही, पैसा निकलता रहा
  • 21 बार में निकाले 2 लाख 10 हजार रुपये
  • तीन एटीएम पर इस तरह की घटनाएं हुई

मध्य प्रदेश के इंदौर में नए तरीके से एटीएम हैकिंग की वारदात सामने आई है. दो बदमाशों ने एटीएम में लगे कैश डिपॉजिट मशीन में एटीएम लगाकर 10 हजार रुपये निकाले. पैसे निकलते ही हैकर ने मशीन में उंगली फंसा दी, जिससे कैश निकालने वाला सेक्शन चोक होकर वहीं रुक गया. इसके बाद बदमाशों ने ATM कार्ड डालकर फिर से 10 हजार रुपये निकाले.

इस हैक के जरिए बदमाशों ने 21 बार यही प्रक्रिया दोहराई और और 2 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए. इस दौरान मशीन एरर बताती रही और पैसा लगातार निकलता रहा. शहर में अलग-अलग तीन एटीएम पर इस तरह से रुपये निकालने की बात सामने आई है. हालांकि अभी एक ही जगह की विस्तृत जानकारी सामने आई है.

दरअसल, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के केसर बाग ब्रांच में ऐसी ही घटना सामने आई है. बैंक मैनेजर ने राजेन्द्र नगर थाने में दो बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. उनकी शिकायत के मुताबिक उनके ब्रांच के सीडीएम में मंगलवार सुबह 6.18 बजे से 7.21 के बीच 2,10,000 रुपये का फ्रॉड हुआ है.

ATM मशीन से लाखों रुपये गायब करने वाला गैंग, फ्रॉड का ये तरीका जान पुलिस भी हैरान

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे निकाले और जमा दोनों किए जा सकते हैं. बैंक मैनेजर के मुताबिक उनकी शाखा के कैश रिसाइकिल में बदमाशों ने एटीएम कार्ड लगाकर 10 हजार रुपये निकाले. जैसे ही मशीन से पैसे निकले तो आरोपी ने उंगली डालकर कैश निकालने वाले सेक्शन को रोक दिया, जिससे मशीन एरर दिखाने लगी. तभी आरोपियों ने दूसरी बार में भी ऐसे ही पैसे निकाले.

बैंक मैनेजर ने कहा कि इस तरह से 21 बार एटीएम कार्ड डालकर 10-10 हजार रुपये लोगों ने निकाले. एटीएम कार्ड की लिमिट के हिसाब से 24 घंटे के भीतर 40 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकलना चाहिए. बदमाशों ने कैसे 2.10 लाख रुपये निकाल लिए, इस पर हर किसी को हैरानी हो रही है.

Advertisement

बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement