scorecardresearch
 

बिना DL बाइक चला रहे युवक की एक्सिडेंट में मौत, जानें मां पर किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

कंक्रीट मिक्सर लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उस पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है. पुलिस ने लॉरी के मालिक लाम्बू कमलाकर रेड्डी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. 

Advertisement
X
पुलिस ने बेटे की मां के खिलाफ केस दर्ज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने बेटे की मां के खिलाफ केस दर्ज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 फरवरी को हुआ था सड़क हादसा
  • मृतक की मां पर पुलिस ने दर्ज किया केस
  • बिना DL बाइक चला रहा था युवक

19 साल के एक लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने अब इस लड़के की मां के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मां पर अपने बेटे को बिना लाइसेंस बाइक चलाने की इजाजत देने का आरोप है.  साइबराबाद के तहत एसएमआर विनय आइकोनिया, मस्जिदबांदा पर 23 फरवरी को ये सड़क हादसा हुआ था. ये ‘NO ENTRY’ का वक्त था जब एक कंक्रीट मिक्सर लॉरी का ड्राइवर तेज रफ्तार से जा रहा था.

इसी लॉरी की चपेट में आने से बाइक पर सवार लड़के की मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 साल के सी योगेश सागर के तौर पर हुई है. योगेश के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. कंक्रीट मिक्सर लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उस पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है. पुलिस ने लॉरी के मालिक लाम्बू कमलाकर रेड्डी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. 

इसके अलावा मृतक योगेश की मां जी गीता रानी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. गीता रानी पर अपने बेटे को ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर भी बाइक चलाने की अनुमति देने का आरोप है.पुलिस लॉरी के मालिक के साथ ही मृतक की मां के खिलाफ भी गिरफ्तारी की कार्रवाई कर सकती है.  

इन धाराओं के तहत केस

Advertisement

साइबराबाद के गाचीबाउली पुलिस स्टेशन के तहत आईपीसी की धारा 142/2021 U/s 304 (II), 188, 201 R/w 109  और मोटर व्हीकल एक्ट की  धारा 184, 190, 196, 180 के तहत केस दर्ज किया गया है. साइबराबाद में रात साढ़े दस बजे से सुबह साढ़े सात बजे और दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर मनाही है.  

साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते वक्त वैध ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने और वाहन की गति धीमी रखने के लिए कहा है. तेलंगाना राज्य में इस साल जनवरी के महीने में ही 2027 सड़क हादसे हुए, जिनमें 627 लोगों की जान गई और 2,038 लोग घायल हुए. अकेले साइबराबाद में ही 40 सड़क हादसे हुए.

 

Advertisement
Advertisement