scorecardresearch
 

हैदराबाद: 1 करोड़ की लैंबॉर्गिनी कार को डीलर ने सड़क पर जला दी, अपनी गाड़ी बेचने के लिए डीलर को दिखाने लाया था मालिक

हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डीलर ने लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की लेंबोर्गिनी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. डीलर का कहना है कि कार मालिक पर उसके पैसे बाकी थे. आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
डीलर ने लेंबोर्गिनी को लगाई आग.
डीलर ने लेंबोर्गिनी को लगाई आग.

हैदराबाद में पुरानी कारों को खरीदने-बेचने वाले एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेम्बोर्गिनी में आग लगा दी. कार को आग लगाने के पीछे का कारण व्यापारिक विवाद बताया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एक करोड़ थी कार की कीमत 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि साल 2009 मॉडल की लेंबोर्गिनी का मालिक अपनी कार को बेचना चाहता था. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये तक थी. उसने अपने कुछ दोस्तों को कार बेचने के बारे में जानकारी दी.  मुख्य आरोपी ने कार मालिक के एक दोस्त को फोन कर कार लाने को कहा था.

पुलिस ने बताया कि जब 13 अप्रैल की शाम को जब कार को शहर के बाहरी इलाके में मामिदीपल्ली रोड पर लाया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उसने दावा किया है कि कार के मालिक के पास उसके पैसे थे.

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस के मुताबिक कार खरीदने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 435 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement