मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया. गोली सीधी उनके सिर में जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक संदीप यादव कल ड्यूटी पर लौटने वाले थे. मगर, इससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया.
मौके पर ही हुई संदीप की मौत
आशुतोष मिश्रा ने कहा कि संदीप मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने घर में थे. शनिवार को उन्हें ड्यूटी पर वापस आना था. इससे पहले वह अपनी सर्विस रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे. इसी दौरान गलती से गोली चल गई. इस हादसे में गोली संदीप यादव के सिर में लगी.
घटना स्थल पर काफी खून बह गया था. इसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.