दक्षिण गोवा के डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में फर्जी टिकट दिखाकर प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ गोवा पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी का कहना है कि उसने टिकट एक ट्रेवल एजेंसी से खरीदी थीं.
आरोपी की पहचान दक्षिण गोवा जिले के संकोले गांव के निवासी मैनुअल कविन डिसूजा (29) के तौर पर हुई है. आरोपी ने हालांकि जांच अधिकारियों को बताया कि उसने एक ट्रैवल एजेंसी से टिकट खरीदे थे, लेकिन उसे नहीं पता था कि वे नकली हैं.
गोवा के पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मैनुअल कविन डिसूजा ने मंगलवार दोपहर को प्रवेश द्वार पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को टिकट दिखाकर एयरपोर्ट में प्रवेश किया. अधिकारी ने बताया कि जब उसने एयरलाइन के काउंटर पर टिकट दिखाए, तो वे नकली निकले.
मैनुअल कविन डिसूजा के पास एयर इंडिया की गोवा-मुंबई उड़ान और कतर एयरवेज की मुंबई-दोहा और दोहा-बार्सिलोना उड़ानों के टिकट थे. इसके बाद, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.
गोवा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है.