महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मोबाइल फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर हुई बहस के बाद अपने बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नागपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर पिपरा गांव की यह घटना है. बेला पुलिस थाना इलाके के तहत आने वाले इस गांव में घटना के वक्त पिता रामराव काकड़े और पुत्र सूरज काकड़े दोनों ही शराब के नशे में थे.
पिता के फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर बेटे सूरज ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस हो गई. इस बीच गुस्साए पिता ने बेटे पर स्टील की रॉड से वार कर दिया. घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर पहुंची बेला थाना पुलिस ने आरोपी रामराव काकड़े को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.