scorecardresearch
 

आईफोन छीनने के लिए ऑटो में बैठी महिला पर स्नैचर ने मारा झपट्टा, फिर घसीटा, नाक टूटी

राजधानी दिल्ली में एक महिला टीचर से बाइक सवार झपटमारों ने आईफोन छीन लिया. ऑटो में सवार महिला टीचर ने इस दौरान मोबाइल बचाने की कोशिश की और ऑटो से गिर पड़ी. इस दौरान महिला को काफी चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
X
पीड़ित महिला टीचर को काफी चोटें आई हैं
पीड़ित महिला टीचर को काफी चोटें आई हैं

राजधानी दिल्ली में मोबाइल छीनने के लिए एक महिला टीचर को ऑटो से से गिराकर घसीटने की घटना सामने आई है. इस दौरान महिला टीचर के नाक में फ्रैक्चर और कई जगह चोट लगी है. पीड़िता को दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता योविका चौधरी स्कूल से घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने उसका आईफोन छीनने की कोशिश की.

योविका के नाक में आई फ्रैक्चर

घटना शक्रवार की है जब देवली में रहने वाली योविका चौधरी स्कूल के बाद अपने घर की तरफ लौट रही थीं. इसी बीच रास्ते में दो बाइक सवार लडकों ने उनका आईफोन छीनने की कोशिश की. छीना झपटी में योविका ऑटो से नीचे गिर पड़ी और कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गईं. इसके बाद झपटमार उनका मोबाइल छीन कर ले गए. इस घटना में योविका के नाक में फ्रैक्टर हो गया और कई जगहों पर चोट लगी है. पीड़िता साकेत के ज्ञान भारती स्कूल में टीचर हैं

पीड़िता ने बताई अपनी जुबानी

पीड़िता ने बताया कि उसने पीवीआर, साकेत से ऑटो लिया और अपने घर की तरफ निकल गई. इसी दौरान खोखा मार्केट के पास स्पलेंडर बाइक पर सवार दो झपटमार ऑटो के पीछे आए और उनका आईफोन 13 छीन लिया. आईफोन को बचाने के प्रयास में योविका ऑटो से गिर गई और घसीटती चली गईं. इस दौरान योविका चोटिल हो गईं.

Advertisement

साकेत थाने में स्नैचरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लूटपाट की यह घटना साकेत में खोखा मार्केट के पास शैरीटन होटल के नजदीक हुई. 

 

Advertisement
Advertisement