scorecardresearch
 

हत्या के दो मामलों में वांछित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, गर्दन पर बने टैटू से हुई पहचान

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से हत्या के दो मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उसकी गर्दन पर बने टैटू के आधार पर पुलिस ने की.

Advertisement
X
टैटू से की आरोपी की पहचान. (Representational image)
टैटू से की आरोपी की पहचान. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानती वारंट
  • सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के दो मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अदालत में एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गीता कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय सुजीत कुमार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. सुजीत हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसे गर्दन पर बने टैटू से पहचाना.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूूचना मिली कि हत्या और प्रयास सहित कई मामलों में शामिल सुजीत नाम का अपराधी अलीगढ़ में देखा गया है. वह आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है. पिछले साल कड़कडूमा की अदालत ने उसे अपराधी घोषित किया था. पुलिस ने सूचना के बाद पुलिस टीम अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान पुलिस दल की मौजूदगी का पता लगने पर आरोपी ने ट्रेन के डिब्बे में छिपने की कोशिश की, लेकिन टीम के एक सदस्य ने उसे उसकी गर्दन पर बने एक टैटू को देखकर पहचान लिया.

आरोपी सुजीत कुमार ने रेलवे स्टेशन से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सुजीत कुमार के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है. आरोपी सुजीत कुमार गीता कॉलोनी दिल्ली दिल्ली में रहनता है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. उसने 11वीं तक पढ़ाई की. 2014 में पढ़ाई के दौरान एक हत्या के मामले में वह आरोपी था. इसके बाद वह एनडीपीएस एक्ट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और चोरी के विभिन्न मामलों में शामिल था.

Advertisement
Advertisement