महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने दुबई से विदेशी मुद्रा व्यापार में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. यह कार्रवाई नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल के साक्ष्य प्रबंधन केंद्र (EMC) के अधिकारियों ने अंजाम दी है.
नवी मुंबई पुलिस के ईएमसी साइबर सेल की इंस्पेक्टर दीपाली पाटिल ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में बताया कि दुबई से संचालित गिरोह के सदस्यों ने पीड़ितों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने के लिए लुभाया. उनके झांसे में आकर लोगों ने निवेश कर दिया. और आरोपियों ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीड़ितों से मिले पैसे को निकाल लिया.
इंस्पेक्टर दीपाली पाटिल के मुताबिक, ऐसे ही एक मामले में, आरोपी ने नवी मुंबई के खंडेश्वर में रहने वाले एक शख्स को अपना निशाना बनाया और उससे 18,54,255 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए और 4 लाख रुपये भी लिए, जिनकी कुल कीमत 22.54 लाख रुपये थी. हालांकि, उन्होंने उसे कोई रिटर्न नहीं दिया.
दीपाली पाटिल ने बताया कि पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि गिरोह का एक सदस्य मुंबई के एंटॉप हिल में है, जिसके बाद जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कंपनी, उसकी वेबसाइट और इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर खंडेश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर दीपाली पाटिल ने आगे बताया कि धोखाधड़ी में पीड़ित ने जो कुल राशि खोई है, उसमें से पुलिस आरोपी के कब्जे से 9.75 लाख रुपये बरामद कर पाई है. मामले की जांच जारी है.