Raja Raghuwanshi Murder Case Timeline: इंदौर में राजा और सोनम की अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के चंद दिन बाद हनीमून पर निकला ये कपल कामाख्या मंदिर के दर्शन की बात कहकर मेघालय जा पहुंचा. लेकिन 12 दिन बाद पहाड़ियों में राजा की लाश मिली और सोनम गायब थी. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो यह मामला महज कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश और मर्डर का निकला. जिसमें सुपारी किलर भी हायर किए गए थे. जानिए, इस खूनी साजिश की टाइम लाइन.
11 मई 2025
इंदौर के राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से अरेंज मैरिज हुई थी. पहले हनीमून के लिए कश्मीर जाने का प्लान बनाया था. फिर प्लान चैंज कर 20 मई को हनीमून मनाने शिलांग की वादियों में पहुंचे और वहां होटल में रुके.
20 मई 2025
राजा और सोनम रघुवंशी इंदौर से बेंगलुरु होते हुए असम के गुवाहाटी पहुंचे. जहां कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के बाद वे दोनों 22 मई को शिलांग के लिए रवाना हुए.
22 मई 2025
शिलांग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे और उसी दिन होटल से अपना सामान रखकर स्कूटी पर घूमने निकल गए. CCTV फुटेज में दोनों को होटल के बाहर स्कूटी पर आते हुए देखा गया. जहां सोनम रेनकोट और सफेद शर्ट पहने दिखाई दे रही है. दोनों ने हिल स्टेशन घूमने के लिए किराए पर स्कूटर लिया और नोंग्रियाट गांव में फैमस 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने पहुंचे. फिर डबल डेकर ब्रिज पहुंचे.
23 मई 2025
गांव में होमस्टे कर 23 मई की सुबह डबल डेकर झरने पर गए. इसी दौरान आखिरी बार फोन पर सोनम की बात अपनी सास से हुई थी. जिसमें सोनम ने सास को घूमने का प्लान और फास्ट रखने की बात कही थी. जिसके बाद दोनों का मोबाइल बंद हो गया था. इसी दिन गांव के मुखिया ने पुलिस को बताया कि गोल्डन पाईस ढाबा के पास सोहरिम इलाके के पास लावारिस बाइक खड़ी है, जिसमें चाबी लगी है.
24 मई 2025
जब लगातार संपर्क करने पर भी जब राजा सोनम से बात नहीं हुई तो इंदौर में परिवार वालों को शक हुआ राजा का भाई विपिन शिलांग पहुंचा. पुलिस से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद सर्चिंग शुरु हुई. इसी दौरान परिवार वालों ने गूगल सर्च के जरिए स्कूटी रेंट पर देने वालों की जानकारी निकली.
25 मई 2025
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी. इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने भी मेघालय के सीएम से इस बारे में बात की. जिसके बाद NDRF, SDRF रेस्क्यू टीम दोनों की तलाश में जुट गई. बारिश की वजह से सर्चिंग में काफी दिक्कतें हुईं.
27 मई 2025
सर्चिंग के दौरान राजा रघुवंशी ने जो स्कूटर रेंट पर लिया था, वो शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला. इसके बाद पुलिस को क्लू मिलने के साथ ही तलाश शुरु हुई. ईस्ट खासी हिल सोहरा के जंगल में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन किया गया. उसी शाम को पुलिस की सर्चिंग के दौरान बाइक से कुछ दूरी पर दो बैग पहाड़ी इलाके की खाई में मिले.
28 मई 2025
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मेघालय के शिलांग में जा पहुंचे. उन्होंने डीजीपी इदाशीशा नोग्राग से मुलाकात की. इससे पहले सांसद ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा से चर्चा की थी.
29 से 31 मई 2025
इन तीन दिनों तेज बारिश के चलते कई बार सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. 30 तारीख को दोबारा सर्चिंग शुरू हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला.
2 जून 2025
11 दिन बाद यानी दो जून को राजा रघुवंशी की लाश नोंग्रियाट गांव से 20 किलोमीटर दूर वीसावडोंग झरने के पास करीब 100 फीट गहरी खाई में मिली. राजा के राइट हैंड पर बने 'राजा' टैटू और कलाई पर मौजूद वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच से लाश की पहचान हुई. डेड बॉडी के पास एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 की दवा की स्ट्रिप, एक टूटी मोबाइल फोन एलसीडी स्क्रीन और स्मार्टवॉच के साथ पास में ही नया धारदार हथियार भी पड़ा हुआ मिला.
3 जून 2025
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या धारदार हथियार से की गई है. जिस हथियार से हत्या होना बताया गया, वह पेड़ काटने वाला हथियार है. पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई.
7 जून 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की. इसी दिन राजा रघुवंशी और सोनम का होटल के बाहर का एक सीसीटीवी फुटेज आया. जिसमें दोनों शिलांग के होटल के रिसेप्शन पर दोनों नजर आ रहे हैं.
8 जून 2025
एक गाइड ने बताया कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के अलावा उनके साथ तीन और लोग थे, जो हिंदी में बातें कर रहे थे.
9 जून 2025
सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रात 2:00 बजे एक ढाबे पर जाकर अपने भाई के जरिए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. और शाम को ही शिलांग पुलिस की टीम गाजीपुर से सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. इससे पहले उसका मेडिकल भी कराया गया.